झाँसी: वन परिक्षेत्र अधिकारी के सहयोग से मार्क्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया

2020-04-13 8

ग्राम पंचायत कुकड़ा तथा मोहगांव में वन विभाग एंव क्षेत्रीय युवा संगठन अपना परिवार चांगोटोला ने मोहगांव, ठाकुरटोला ग्रामीणों को वितरण किया मार्क्स एवं सैनिटाइजर तथा जागरूकता के संदेश दिए। वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार काकोडिया द्वारा बच्चों को सैनिटाइजर का उपयोग करने का तरीका बताया गया तथा संदेश दिया गया कि अपने-अपने घरों से आप ना निकले घर में रहकर ही वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए शासन-प्रशासन की आप मदद करें।

Videos similaires