कोरोना वायरस के चलते 30 तक स्कूलों की छुट्टी,बच्चे वापस लौटाए

2020-04-14 4

जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिए हैं। देर रात निर्णय होने की वजह से स्कूल कॉलेजों और अभिभावकों को जानकारी नहीं मिली, ऐसे में विद्यार्थी आज सुबह स्कूल पहुंच गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी,साथ ही मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। देर रात आदेश जारी किए गए, ऐसे में आज सुबह कई स्कूलों के वाहन बच्चों को लेने पहुंच गए तो कई स्कूलों में बच्चे पहुंच गए, जिन्हें वापस लौटाया गया। प्रदेशभर के स्कूलों में यही स्थिति रही। कई स्कूलों ने तो होम एग्जाम भी अपने स्तर पर ही फिलहाल रद्द कर दिए। वहीं कोचिंग संस्थानों ने भी अवकाश घोषित कर दिया। अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने अभी 22 मार्च तक का ही अवकाश घोषित किया है। एमएनआईटी ने 23 मार्च तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। प्रदेश में कई जगहों पर छात्रावासों में भी अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में छात्रावास भी खाली हो गए हैं और विद्यार्थी अपने घर चले गए हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires