नि:शुल्क मिलेगा यह सरकारी कार्ड

2020-04-14 12

कांग्रेस सरकार की ओर से पूर्व भाजपा सरकार के समय शुरू की गई भामाशाह योजना को बदलकर पिछले साल शुरू की गई जन आधार कार्ड योजना के तहत अब ये कार्ड नि:शुल्क मिलेंगे। ये कार्ड ई—मित्र केन्द्रों के माध्यम से मिलेंगे। जयपुर जिला कलक्टर डॉ जोगाराम ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन आधार कार्डों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी और अधिशाषी अधिकारियों को निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर त्रुटिरहित जन-आधार कार्डों का वितरण करवाने के लिए कहा गया है।