CAA, NRC और NPR से ही नहीं, Amulya Leona को चाहिए Kashmir के लिए भी आजादी

2020-04-14 6

हाल में बैंगलूरु के फ्रीडम पार्क में औवेसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाने वाली छात्रा अमूल्या लियोना (Amulya Leona) के अब कई सारे वीडियो वायरल (Viral Videos) हो रहे हैं। सारे वीडियो में वह सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते नजर आ रही है। एक वीडियो में वो कश्मीर (Kashmir Azad) के लिए भी आजादी मांगती नजर आ रही है तो एक वीडियो में वह भाजपा नेताओं को जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) से भी कुछ सीखने की बात कह रही है - असदुद्दीन आवैसी की सीएए विरोधी रैली में मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाकर अमूल्या लियोना नाम की लड़की बुरी तरह फंस गई हैं। बेंगलुरु में CAA और NRC विरोध सभा में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की मौजूदगी में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाली युवती को पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायीक हिरासत में भेज दिया है। Amulya Leona नाम की यह युवती इस घटना के बाद से ही चर्चा में है। उधर इस सारे प्रकरण में भाजपा भी औवेसी के बहाने सारे विपक्ष पर हमलावर हो गई है