Bundi Accident : दर्दनाक हादसे के बाद देखें क्या कहा बूंदी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने

2020-04-14 7

बूंदी के लाखेरी के पापडी गांव में मेज नदी में बस गिरने से 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस में चालीस लोग सवार थे। जिनमें से ज्यादातर कोटा के निवासी थे। बादाम बाई निवासी सवाई माधोपुर की पुत्री प्रीति के मायरे के कार्यक्रम में कोटा से सुबह साढ़े 7 बजे जवाहर नगर पेट्रोल पंप के सामने से बस से लगभग 40 लोग रवाना हुए थे। इनमें से कुछ के नाम सामने आए है।