Arvind Kejriwal Oath Ceremony: वो खास मेहमान जिन्हें शपथ ग्रहण के लिए केजरीवाल ने भेजा न्यौता

2020-04-14 0

दिल्ली(Delhi Election 2020) को तीसरी बार जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) रविवार यानि 16 फरवरी को तीसरी बार शपथ(Oath Ceremony) लेने जा रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल की पूरी टीम रामलीला मैदान(Ramlila Maidan) पर शपथ लेगी। इसके लिए टीम केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को न्यौता दिया है। साथ थी चर्चा थी कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी(PM modi) को आमंत्रित करेंगे, खैर आज इस चर्चा पर भी विराम लग गया है। क्या आपको पता है कि अरविंद केजरीवाल ने किन दो खास मेहमानों को अपने शपथ ग्रहण का न्यौता भेजा होगा, शायद एक नाम तो आपके जेहन में आ भी गया होगा, जी हां अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिया है। लेकिन दूसरा नाम अब भी आपके दिलोदिमाग में नहीं आया होगा। क्योंकि वो पीएम मोदी जितना चर्चित नहीं, लेकिन दिल्ली चुनाव के बाद सुर्खियों में जरूर आ गया है और वो है बेबी मफलरमैन (Baby Mufflerman)या यूं कह सकते हैं जूनियर मफलरमैन( Mini Mufflerman)। भई इऩ जूनियर मफलरमैन की तस्वीर जब से सामने आई हैं तब से सोशल मीडिया पर ये खासे चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे टीम केजरीवाल ने अपने शपथग्रहण के लिए इन्हें भी बुलावा भेजकर इन्हें अब और चर्चा में ला दिया है। ये जूनियर मफलरमैन रहने वाले दिल्ली के ही हैं, और महज सालभर के हैं। लेकिन आंखों पर केजरीवाल स्टाइल वाला चश्मा, मफलर और मूंछों ने इन्हें हूबहू केजरीवाल बना दिया।

Videos similaires