corona virus की पहली चेतावनी देने वाले डॉक्टर की हुई मौत, यह महामारी रही मौत की वजह

2020-04-14 17

कोरोना वायरस के चलते चीन से भारत लाए गए 645 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है । गनीमत है कि इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बता दे इन सभी भारतीयों को चीन से लाने के बाद दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप और मानेसर के आर्मी कैम्प में रखा गया था । इधर चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में चेतावनी देने वाले आठ विसल ब्लोअर में एक चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग की गुरुवार को इस महामारी में मौत हो गई। बता दे वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में वुहान में कोरोना वायरस के सामने आने की जानकारी दी थी। वेनलियांग ने अपने चिकित्सा महाविद्यालय के साथियों को चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बताया था कि स्थानीय सी फूड बाजार से आए सात मरीजों का सार्स जैसे संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षण में साफ हुआ है कि यह विषाणु कोरोना वायरस समूह का है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires