शामलीः व्यापारियों ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

2020-04-13 4

कोरोना वॉरियर्स का विभिन्न जगहों पर स्वागत कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है। क्योंकि लॉक डाउन के चलते प्रदेश में पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों व मीडिया कर्मियों के साथ ही सफाई कर्मचारी भी अपना पूरा योगदान बिना किसी डर के दे रहें हैं। लाॅकडाउन के 20 वें दिन सोमवार को कैराना चौंक बाजार में हिंदू मुस्लिम व्यापारियों द्वारा एसडीएम देवेंद्र सिंह, सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा सहित स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाया गया। जहां कोरोना संक्रमण महामारी के खिलाफ लगातार 20 दिन से सभी स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी एवं सफाई कर्मी अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई में लगे हुए हैं। सभी व्यापारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। कुछ लोगों ने अपने घरों घरों के ऊपर से भी कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। वही गरीब बेसहारा लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाने वाले समाजसेवियों व खाना बनाने वाले कारीगरों के ऊपर भी व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मियों को फूलों की मालाएं पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। पुष्प वर्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। पुलिस प्रशासन ने सभी से घरों में रहकर लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की है।

Videos similaires