राजस्थान बना कश्मीर... पहले नहीं देखें होंगे ऐसे नजारे

2020-04-14 2

प्रदेश में दो दिन बारिश और ओलों (Rain Alert) की चेतावनी के बीच गुरुवार को बीकानेर, सीकर अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सीकर, नागौर, बीकानेर, अजमेर जिले व चौमूं में जमकर ओले गिरे। आकाशीय बिजली गिरने सीकर के खंडेला में मां-बेटे तथा अलवर में एक किसान और एक युवक की मौत हो गई। सीकर व झुंझुनूं जिले में तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। भारी ओलावृष्टि (Hailstorm in Rajasthan) के कारण घरों की छतों पर ओलों का अंबार लग गया। जिसे हटाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने फावड़े की सहायता से ओलों को घरों पर से हटाया। सडक़ों पर दूर दूर तक ओलों की चादर बिछ गई जिससे रेगिस्तानी इलाके भी कश्मीर की तरह नजर आने लगे।

Free Traffic Exchange