कोरोना ( Coronavirus ) का दंश पूरा विश्व झेल रहा है। ज्यादातर देश कोरोना से प्रभावित है। USA के मिशिगन में भी कोरोन वायरस की वजह से हालत बहुत खराब है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां रहने वाले भारतीय भी इससे प्रभावित है। सभी की जिंदगी थम सी गई है। मिशिगन की रहने वाली स्थानीय निवासी अश्विनी डोने वहां के हालातों के बारे में बताया। वीडियो में देखें USA में रहने वाले भारतीयों की जिंदगी कोरोना से कैसे प्रभावित हुई है।