सांसद शंकर लालवानी ने की विदेशियों को उनके देश पहुंचाने में मदद, दिलाया पास

2020-04-13 95

नीदरलैंड से योग सीखने के लिए चोरल के आश्रम में आई दो विदेशी महिलाएं लॉकडाउन के कारण स्वदेश नहीं लौट पा रही थी। रविवार को इस संदर्भ में अखबारों में खबर छपने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं विदेश मंत्रालय में चर्चा कर इन दोनों महिलाओं के लिए आवश्यक पास जारी करवा दिया है। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन को दिल्ली तक इनकी सुगम यात्रा में सहयोग करने के लिए कहा है। जिस के बाद इन दोनों विदेशी नागरिकों ने सांसद लालवानी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि आज अगर पास की व्यवस्था नहीं हो पाती तो उनकी फ्लाइट मिस हो जाती। इसके बाद यूरोपीय देशों के लिए फ्लाइट नहीं है।

Videos similaires