सारे देश की निगाह इस समय इस बात पर है कि पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन बढ़ाने पर क्या फैसला लेंगे। माना जा रहा है कि 11 अप्रेल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद पीएम इस पर फैसला ले सकते हैं। हाल के दिनों में पीएम की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये तीसरी बैठक होगी।
इस बैठक में पीएम क्या फैसला लेंगे - इसके कुछ संकेत पीएम खुद दे चुके हैं, कुछ संकेत देश के गृह विभाग के सचिव राजीव गौबा दे चुके हैं और कुछ संकेत राज्यों के मुख्यमंत्रियों के हाल के उठाए गए कदमों से मिलते हैं। इसके अलावा कुछ संकेत कोरोना वायरस के संक्रमण के ऑंकड़ों से मिल रहे हैं। इस बीच अच्छी बात ये सामने आई है कि विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री जो भी उपयुर्क्त निर्णय हो देश हित में ले सकते हैं।