अश्वनी प्रतापसिंह
राजसमंद. कोविड-१९ कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मास्क अहम भूमिका में है। देश के कई प्रदेशों में इसे पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है, राजसमंद में भी ९५ फीसदी लोग मास्क पहने ही नजर आते हैं। यह अच्छा है, क्योंकि ऐसे ही प्रयासों से हम कोरोना के संक्रमण को मात दे सकते हैं। लेकिन यदि मास्क पहनने में सावधानी नहीं रखी जाए तो यह मास्क संक्रमण से बचाने की बजाए हमें बीमार भी कर सकता है। ऐसे में मास्क तो पहनें लेकिन वह साफ और स्वच्छ होना चाहिए। विशेषज्ञ बताते हैं कि मास्क ही पहनना आवश्यक नहीं है आप रूमाल, या अन्य कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते कि वह स्वच्छ और साफ हो।