फतेहपुर: एक युवक ने पागल महिला को दौड़ा-दौड़ा के पीटा

2020-04-12 8

यह जो आप दृश्य देख रहे हैं। यह खागा कोतवाली के पूरेईन गांव की है, जहां किस प्रकार से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती (पागल) की पिटाई गांव के ही दबंग युवक कर रहा है। जब कि इस नाजुक दौर में लोगों को ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन्हें भोजन का इंतेजाम करना चाहिए ना कि युवती को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे की पिटना चाहिए। जब इस घटना की खबर क्षेत्रीय पुलिस को मिली तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। उस व्यक्ति द्वारा किया गया यह कृत्य मानवता को सर्मशार करती।

Videos similaires