video_2020-04-12_18-56-35

2020-04-12 36

एक दुकान पर 10 से 15 ग्राहक, एक दूसरे से सटकर खड़े होकर सामग्री खरीदते हुए शहर व गांव से आए लोग, किसी के मुंह में मास्क तो कोई बगैर मास्क के ही कर रहा खरीदारी, संकरे मार्ग पर एक दूसरे से सटकर करते हुए आवागमन और व्यापार करने में मशगूल व्यापारी व जान के लिए बेफिक्र लोग...। यह नजारा था रविवार को शहर के मुख्य बाजार का। पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराए जाने का दावा एकदम खोखला साबित दिखा।