धौलपुर गांव समीप हाइवे पर स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, मृतक भिवाडी से अपने घर वापस ग्राम गारमपुर आ रहा था। उक्त ग्राम निवासी शिव चरण का 28 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार हरियाणा के भिवाड़ी से जसवंतनगर के ग्राम गारमपुर स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था। वह रविवार सुबह करीब 7 बजे हाइवे धौलपुर समीप आया ही था तभी वह एक ईंट से लदी सामने से आ रही बुग्गी की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गय उनका रो रोकर बुरा हाल है।