video_कोरोना से बचने संदेश दे रहे मोदी और भारत माता

2020-04-12 223



छिंदवाड़ा.कोरोना वायरस से लोग संक्रमित न हो इसके लिए सावधानी रखनी जरूरी है। शहर की एक कलाकार दम्पत्ति ने अपने घर के सामने प्रधानमंत्री मोदी और भारत माता के जरिए संदेश देती एक झांकी बनाई है। यहां से आनेजाने वाले लोग इसे देख रहे हैं और सुरक्षा का संदेश भी पढ़ रहे हैं। छोटी बाजार निवासी मां कला केंद्र के सुधीर जैन ने बनाया कोरोना से बचाव के लिए और लोगों को जागरूक करने के लए यह छोटा से प्रयास है। झांकी के साथ उन्होनंे स्लोगन भी लिख रखे हैं जैसे जो सुरक्षा का घेरा तोड़ेगा वो दुनिया छोड़ेगा...... और बेवजह न करो बाहर भ्रमण, तुमसे ही फैलेग कोरोना संक्रमण... आदि। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार ही नहीं देश के हर एक व्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा और अपने खुद के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा तभी हम देश को महामारी से बचा सकेंगे।

Videos similaires