मथुरा में आज कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा एवम् प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,विधायक के निर्देशानुसार ,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा दीपक चौधरी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल जब्बार, मलिक अरोरा के सहयोग से एन. एच. 2 अलवर पुल के पास विकास नगर आदी कॉलोनियों के सेकड़ो गरीब, दिहाड़ी मजदूर जरूरतमंद परिवारों को 2 से 3 दिन के लिए खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। जिसमे लगभग 1000 लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इस जनसेवा के समय वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री लता चौहान, सदस्य, एआईसीसी एवम् पूर्व पालिकध्यक्ष श्यासुंदर उपाध्याय 'बिट्टू सुनील उपाध्याय (कांग्रेस सोशल मीडिया)आदि ने विशेष सहयोग किया। और सभी ने यही कामना की के जिस तरह से गरीबो को कोरोना के चलते लॉक डाउन में रहने के बाद खानपान की बड़ी समश्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में ये कांग्रेसी नेता किसी देवदूत की तरह ही साबित हो रहे है इनका भी यही कहना है हमारी यही कोसिस है कि गरीबो के पास खाने की कमी नही आय और उन्हें खाने के बिना भूखा न सोना पड़े।