शमशाबाद: निर्धन गरीब असहाय लोंगों की मदद में आगे आये ग्रामीण जन व समाजसेवी

2020-04-12 7

शमशाबाद नटेरन वर्तमान में पूरे देश मे व्याप्त कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थति निर्मित होने के कारण निर्धन असहाय गरीब लोंगों की मदद के लिए ग्राम आमखेड़ा सूखा निवासी समाजसेवी वीणा पंडित एवं उनके पुत्र विपिन पंडित, अविनाश पंडित, विशाल पंडित आगे आए हैं। ग्राम आमखेड़ा सूखा द्वारा लॉक डाउन की स्थति में गरीब निर्धन असहाय लोंगों के खाद्यान्न की समस्या के मदद के लिए 10 किवंटल गेहूं तहसील कार्यालय में रखवाए। इस अवसर पर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह  व परियोजना अधिकारी राजेश जैन उपस्थित रहे। नटेरन निवासी गुलाब सिंह धाकड़ द्वारा ग्राम चमराहा में आदिवासी बस्ती में लोंगों को 100 पैकेट खाना के वितरित किये गए।

Videos similaires