अशोकनगर- पुरा देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, इसमें पुलिस की भुमिका भी काफी सराहनीय है। कुछ ऐसी ही तस्वीरे अशोक नगर जिले से देखने को मिली। जहा एसपी हेमलता कुरील के निर्देशन में लॉक डाउन में लोगो को जागरूक करने के लिये अनोखे प्रयोग किये जा रहे है। आज ए एसपी हेमलता कुरील अपने पुलिस बल के साथ सड़को पर निकली और लोगो को समझाया कि ये लॉक डाउन आपकी सुरक्षा के लिये लगाया गया है। इसका पालन करे साथ ही ए एसपी ओर महिला पुलिस कर्मियों ने गाने गाकर लोगो को जागरूक करने की कोशिश की। इसके अलावा चंदेरी में पुलिस ने रावण के भेष में को लोगो इस महामारी से कैसे बचें ये संदेश दिया।