शामली: युवती की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

2020-04-12 6

शामली जनपद में एक युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने मृतका के शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। हत्या की सूचना से शामली में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दरअसल आपको बता दें कि यह सनसनीखेज वारदात जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गाड़ीवाला चौराहे की है। यहां के रहने वाले एक गरीब मजदूर परिवार की लड़की गुरुवार से सुबह से लापता थी, इस संबंध में युवती के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले एक दबंग युवक पर लड़की को गायब करने का शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो मोहित ने घटनाक्रम को दबाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली। आरोपी युवक मोहित ने पुलिस को बताया कि उसने युवती की हत्या कर अपने गन्ने के खेत में दबा दिया है। आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक दबंग है और उसने युवती की रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मृतका के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं एसपी शामली ने युवती के साथ रेप की पुष्टि नहीं की है केवल युवती की गला दबाकर हत्या करने की बात कही है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Videos similaires