शामली: लाॅकडाउन में भूखे लोगों को प्रतिदिन खाना खिला रही हैं सामाजिक संस्थाएं

2020-04-12 6

कोरोना संक्रमण महामारी के चलते लाॅक डाउन में गरीब बेसहारा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लाॅक डाउन में गरीब बेसहारा भूखे सैकड़ों लोगों को सामाजिक संस्थाएं प्रतिदिन खाना खिला रही हैं। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते लाॅक डाउन के 19 वें दिन कैराना नगर की सामाजिक संस्थाएं रहबर फाउंडेशन व केयर फॉर ऑल ट्रस्ट करीब 5 दिन से लगातार सैकड़ों गरीब बेसहारा भूखे सैकड़ों लोगों को खाना खिला रही हैं। रहबर फाउंडेशन के इंचार्ज शादाब अंसारी ने बताया कि उनके द्वारा 5 दिन से लगातार गरीब बेसहारा लोगों को खाने खिलाने का कार्य किया जा रहा हैं। उनके द्वारा पके हुए खाने के किट बनाकर जो लोग बेघर या झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं तथा रास्तों में भूखे मिलते हैं उनको खाना खिला जा रहा हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रशासन के कंट्रोल रूम पर भी अगर उनके क्षेत्र की खाने के लिए कोई कॉल आती हैं तो प्रशासन द्वारा उनको सूचना दी जाती हैं। जिसके बाद वें स्वयं पहुंचकर लोगों को खाना देते हैं। उनके द्वारा प्रतिदिन करीब 300 से ज्यादा भूखे लोगों को खाना खिलाया जा रहा हैं। उन्होंने सभी नगर वासियों से लॉक डॉन का पालन व घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

Videos similaires