शामली: युवक प्रेमी ने दुप्पटे से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या

2020-04-12 7

गुरुवार को कस्बा निवासी फुरकान पुत्र दीन मोहम्मद ने अपनी बहन कु०सोनी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई।थाना थाना प्रभारी ने मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। जिसके आधार चंद घंटों में ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।एवं गुमशुदगी का खुलासा करते हुए शव को बरामद भी कर लिया।दर्ज गुमशुदगी के आधार पर कुमारी सोनी (19वर्षीय), 10मार्च शुक्रवार की सुबह से कहीं गुम हो गई थी। काफी देर तक परिजन तलाश करने के बाद थाने पहुंचे। किशोरी के भाई फुरकान पुत्र दीन मोहम्मद ने गुमशुदगी की सूचना थाने पर दर्ज करा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने लॉक डाउन के चलते मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की। जिसके अनुसार हलका इंचार्ज उप निरीक्षक गजेंद्रभाटी ने परिजनों के आधार पर युवक मोहित सैनी पुत्र वीर सिंह निवासी कस्बा झिंझाना को हिरासत में ले लिया। जिसने सहजता से ही घटना का खुलासा कर दिया। युवक ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह कैराना रोड पर स्थित गांव जमालपुर में स्थित अपने खेत पर जा रहा था कि उसके पीछे पीछे उक्त किशोरी भी उसके खेत में पहुंच गई।जहां किशोरी उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। जिस पर हम दोनों में कहासुनी में बहस हो गई मैंने गुस्से में आकर उसके गले में पड़े दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।और शव को पास के ही गोपाल के खेत में छुपा दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Videos similaires