The festival of Baisakhi, which is called the festival of farmers, is celebrated with great pomp throughout India. Its specialty is that people of all religions join in and thank nature for a good harvest. This festival is celebrated every year on 13 or 14 April. This time the festival is on 13 April. On this day, everyone worships grains and prays that there should be a wealth of money in everyone's homes.
किसानों का पर्व कहा जाने वाला बैसाखी पर्व पूरे भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी खासियत है कि इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होकर प्रकृति को अच्छी फसल के लिए धन्यवाद देते हैं। यह पर्व हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 13 अप्रैल को है। इस दिन सभी लोग अनाज की पूजा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि सभी के घरों में धन-धान्य भरा रहे।
#Baisakhi2020