भदोहीके डीएम और एसपी ने किया भदोही वाराणसी बॉर्डर का दौरा

2020-04-11 17

डीएम व एसपी ने किया भदोही वाराणसी बॉर्डर का दौरा, मातहतों को दिए निर्देश। कड़ाई से कराएं लॉकडाउन का पालन भदोही जिले में करोना का पहला मरीज पाए जाने पर पुलिस हुई चौकन्नी। बिना वैध पास के जिले में किसी भी वाहन की एंट्री हुई बैन जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह आज कांधिया फाटक स्थितवाराणसी भदोही बॉर्डर का जायजा लिया और मातहतों को निर्देश दिया कि कोई भी वाहन वैध पास के बिना जिले में प्रवेश ना करने दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया सड़कों पर बिना मास्क निकलने वाले लोगों का भी चालान किया जाए। साथ ही सड़कों पर बेवजह फर्राटा भर रहे मोटरसाइकिलो का भी चालान काटा जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में राशन की दुकानें सिर्फ सुबह के समय ही खोली जाएंगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी दुकानदार विशेष ध्यान रखें 11 बजे के बाद किसी भी दुकान को खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लॉक डाउन का सभी जनता कड़ाई से पालन करें जिससे कि हम इस महामारी पर विजय पा सकें।

Videos similaires