आगरा थाना सदर ग्वालियर रोड नैनाना ब्राह्मण में शनिवार बीती रात्रि को चोरों ने चांदी के कारखाने में धावा बोल दिया। छत के रास्ते चोरों ने चांदी के कारखाने में धावा बोला। चांदी का कारखाना शिव शंकर कुशवाहा का है। लॉकडाउन के चलते सभी कारीगर अपने घर चले गए थे। परिवार के लोग रखवाली के लिए बाहर सो रहे थे। लेकिन चोर पीछे से छत के ऊपर चढ़े और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर करीब 80 किलो चांदी चोरी कर ले गए। इसके अलावा एक लाख रुपए के आसपास की नकदी चोरी भी ले गए। थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।