दिनांक 04.04.2020 को सोशल मीडिया फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट “जनपद अयोध्या में हजारो की तादाद में मंदिर मे दर्शन करने को भीड़ उमड़ी है, यह भड़काऊ सन्देश फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया गया था” जिसके सम्बन्ध में ए के शुक्ला निवासी थाना कोतवाली नगर द्वारा मुअसं 272/2020 धारा 188/505(2) भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम एवं धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अयोध्या पुलिस द्वारा उक्त संदेश प्रसारित करने वाले मो नोमान निवासी 445, शाहगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया।