आगरा: विद्युत चिंगारी से किसान की फसल जलकर हुई खाख

2020-04-11 2

आगरा। हाईटेंशन लाइन की विद्युत चिंगारी से किसान की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख। आग लगने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप,फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। ट्रैक्टर मशीन से पानी डालकर आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। सूचना पर पहुंची पुलिस किया मौका मुआयना। किसान ने की मां बजे की मांग थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंकरखेड़ा खादर का मामला।

Videos similaires