टिकटॉक पर उड़ाया मास्क का मजाक, कोरोना हुआ तो मास्क पहनकर वीडियो बनाया, दुआएं मांगी

2020-04-11 256

दुनियाभर के लोग जहां कोरोना को लेकर दहशत में हैं, लेकिन कोरोना को मजाक में लेना एमपी के एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने अपने टिकटॉक के वीडियो में कोरोना से बचाव के मास्क का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना। भरोसा रखना है तो उस ऊपर वाले पर रखो। लेकिन अब यह युवक खुद ही अस्पताल में पहुंच गया है। जांच में वो कोरोना पॉजिटिव निकल है। जिसके बाद उसने अस्पताल से खुद का वीडियो शूट किया है, जिसमें वो खुद ही सलामती के लिए दुआ मांग रहा है। फिलहाल युवक समीर सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

Videos similaires