मैनपुरी: विछवां में मार्च कर रही पुलिस पर ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

2020-04-11 4

विछवां पुलिस नगर व क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है व बाहरी लोगों से हम सबकी सुरक्षा दृष्टि से नगर में घुसने से रोक रही है। 24 घण्टे की ड्यूटी करना बहुत बड़ा समर्पण है, पुलिस का भी परिवार है। अपने परिवार की समस्याओं को दरकिनार कर वह हम लोगों की रक्षा के लिए खड़े हैं। हम सबको इनका समम्मान इनके दिशा निर्देशों का पालन करके करना चाहिए, ताकि हम सब इस महामारी से बच सके पुलिस का हौसला बढ़ाना है। इसी भाव के साक विछवां में जनता ने पुलिस कर्मियों के उपर फूलों की वर्षा की।

Videos similaires