शामली: नि:शुल्क कैंप लगाकर दवाई वितरित के साथ सैनिटाइजर और मास्क भी दिए

2020-04-11 3

शामली के कांधला कस्बे के सलेमपुर मार्ग स्थित हमजा कॉलोनी में एक मेडिकल संचालक की ओर से दवाइयों का निशुल्क कैंप लगाया गया। कॉलोनी वासियों को निशुल्क दवाई वितरित की गई साथ ही सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान मेडिकल संचालक ने सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखते हुए पालन करवाया। देशभर में कोरोनावायरस को लेकर हहकार मचा हुआ है, भारत में भी कोरोनावायरस से बचने के लिए लॉक डाउन लगया गया है, वहीं कुछ गरीब बस्ती ऐसी है जो कि चिकित्सकों के यहां अपना उपचार कराने में असमर्थ हैं और घरों से निकलने में संकोच कर रहे हैं। ऐसे ही मरीजों की उपचार के लिए कांधला कस्बे के कलीम मेडिकल स्टोर की ओर से कस्बे की हमजा कॉलोनी में एक निशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें मेडिकल संचालक कलीम खान नें कॉलोनी वासियों का चेकअप करते हुए दवाई वितरित की और साथ ही साथ सैनिटाइजर मास्क भी वितरित किए। इस दौरान मेडिकल संचालक कलीम खान नें कॉलोनी वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉक डाउन पालन करें और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें, कोरोनावायरस घातक बीमारी है। इससे बचने के लिए डिस्टेंस का ही पालन कर बचा जा सकता है। इस मौके पर मेडिकल संचालक में सैकड़ों कॉलोनी वासियों को निशुल्क दवाई और सैनिटाइजर मास्क वितरित किए। 

Videos similaires