इटावा जनपद के भरथना कस्बे में आज भरथना कोतवाली पुलिस का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी में भी पुलिस अपना फर्ज को बखूबी निभाती हुई नजर आती है और हमारी सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। इसी को देखते हुए आज हम लोगों ने पुलिस विभाग के अधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।