मथुराः कोरोना के दौरान लोगो ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

2020-04-11 0

मथुरा के चंदा ग्रीन अपार्टमेंट ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों के द्वारा मथुरा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाया गया l इसके अंतर्गत संक्रमण महामारी कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए लॉक डाउन टाइम में घर में बैठे हुए सभी लोगों ने अपने अपार्टमेंट के अंदर से मेन गेट तक नगर निगम के कर्मचारियों के साथ सभी जगहों की सफाई करते हुए पूरे अपार्टमेंट को सैनिटाइज किया गया l इस मुहिम में सोसायटी के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग लोगों ने उत्साह के साथ सभी ने मिलकर सफाई कार्य को करते हुए भारत माता के नारे लगाए l अभियान के अंत में नगर निगम के सभी कर्मचारियों का दुपट्टा पहनाकर अपार्टमेंट की अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सचिव शशांक तिवारी, कोषाध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी के द्वारा अपार्टमेंट की तरफ से स्वागत किया गया l इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा संक्रमण बीमारी कोरोना से आज हर कोई डरा हुआ है लेकिन इस तरह के अभियान समाज में चलेंगे तो निश्चित तौर पर साफ-सफाई के साथ संक्रमण करोना जैसी बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी उन्होंने सभी को दी बधाई l सफाई अभियान में सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती उषा अग्रवाल, बृजमोहन गुप्ता, कुशल पाल सिंह, अनिल सक्सेना, सुधीर नरूला, अनिल सोनी, राजेश चौधरी, स्वाति सक्सेना, श्रद्धा पाठक, आरके अग्रवाल, खुशबू सक्सेना आदि लोगों ने भाग लिया l

Videos similaires