पुलिस धरती से लेकर आसमान तक कई इलाकों की लगातार निगरानी कर रही है। वहीं केशोपुर मंडी में पुलिस की निगरानी सख्त है और ड्रोन से लगातार मंडी और इलाके में पैनी नजर बनाए रखी है... वही मंडी में भी आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा है... और सामान लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खासा पालन कर रहे हैं.