इंदौर के जिस टाट पट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बुरा सलूक किया गया था वही से बाद में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जिनका इलाज फिलहाल जारी है, इन्हीं में से एक युवती पूरी तरह स्वस्थ होकर शुक्रवार को अपने घर पहुंच गई है। ऐसे में बतौर सतर्कता निगम एक बार फिर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवा रहा है इस बार नई मशीन से टाटपट्टी बाखल में सैनिटेशन शुरू किया गया है। दरअसल क्षेत्र की संकरी गलियों को देखते हुए निगम द्वारा नई मशीन को निगम की वर्कशाप में ही तैयार किया गया है। इस मशीन से एक साथ 360 डिग्री प्रेसर से स्प्रे किया जा सकता है वही इसे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर क्षेत्र की संकड़ी गलियों में भेजा गया। मशीन से 30 फीट ऊंचाई तक दवा का छिड़काव क्षेत्र में किया जा रहा है।