इंदौर में कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है। शनिवार सुबह तड़के तीन और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई। CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत चार लाेगों ने दम तोड़ा था। इस तरह पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 249 है।