मन्दसौर: शनिवार से गरोठ सहित पूरे क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन

2020-04-10 31

देश प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज शाम गरोठ थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी केसी ठाकुर, एसडीओपी फूलसिंह परस्ते, थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जहां सभी को बताया गया कि कल शनिवार से टोटल लॉक डाउन रहेगा किराना दुकान, दूध डेरी, सब्जी की दुकानें बंद रहेगी। वही सोशल मीडिया पर सभी दुकानों के नंबर वाला टेंपलेट वायरल करदिया गया है। जिस को भी किराना दुकान से सामग्री की आवश्यकता होने पर दुकानदार के लिखे नंबर पर मोबाइल लगा कर या वाट्सअप करके सामग्री मंगवा सकते है वही दूध डोर टू डोर मिलेगा वही सब्जी के थैले गली गली घूमेंगे आपातकालीन सेवा के लिए मेडिकल खुले रहेंगे। थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि अगर कोई लॉक डाउन का पालन नही करता है तो उसके ऊपर वैधानिक कारवाई की जाएगी।

Videos similaires