सीतापुर: मिश्रिख कस्बे में डीएम के आदेश का हो रहा पालन

2020-04-10 12

सीतापुर: मिश्रिख कस्बे में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी के निर्देशन में किराना, सब्जी, दूध अथवा आवश्यक सामग्री की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 तक खुलेगी उपजिलाधिकारी व मिश्रिख कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कस्बे के सभी व्यवसाई दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए थे कि जो भी दुकानदार निर्देशो का पालन नही करेगा। प्रातः 11 बजे के उसकी दुकान खुली पाई गई या मेडिकल स्टोर को छोड़कर तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही मिश्रिख कस्बे के दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी व मिश्रिख कोतवाली प्रभारी के निर्देशों का पालन करते दिख रहे है। प्रातः 11 बजे के बाद मिश्रिख कस्बे में सन्नाटा छाने लगता है। कस्बे में 1 भी व्यक्ति नजर नही आता है। पुलिस भी कस्बे के हर चौराहो पर मुस्तैद है।

Videos similaires