शामली: कक्षा 6 के छात्र ने SDM को सौंपी रुपयों से इकट्ठी की गई गुल्लक

2020-04-10 36

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 मार्च से 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। वहीं हर कोई किसी ना किसी तरह मदद कर रहा है। वहीं कोरोना के खि‍लाफ लड़ाई के लिए मासूम बालक ने अपनी साइकिल लाने के लिए इकट्ठा किए गए रुपयों की गुल्लक एसडीएम के हाथों में थमा दी। बच्चे की अपील सुनकर एसडीएम भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर कोई पूरी तरह तैयार हैं। इसी के बीच कोरोना के कहर से परेशान लोगों का हाल देखकर जनपद शामली के कैराना नगर के मोहल्ला आलकला निवासी कक्षा 6 के 12 वर्षीय छात्र कृष्णा से रहा नहीं गया और अपनी गुल्लक लेकर शुक्रवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह के पास पहुंचा। छात्र ने अपनी गुल्लक ताेड़ डाली और इस तरह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए साइकिल लाने के लिए इकट्ठा किए गए करीब तीन हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की अपील की। मासूम बालक कृष्णा परिजनों के साथ अपनी गुल्लक लेकर एसडीएम के कार्यालय में पहुंच गया और कहा कि अंकल यह पैसे मेरी ओर से कोरोना बीमारों की सहायता के लिए भेज दीजिएगा। वहीं मासूम छात्र कृष्णा के पिता राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन के सदस्य दीपक चंद्रा ने बताया कि उसका बेटा करीब 6 माह से अपनी साइकिल लाने के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठा कर रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देशवासियों को देखकर उसके बेटे ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने की बात कहीं। जिसके बाद उसने स्वयं अपनी गुल्लक के पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने के लिए एसडीएम को सौंप दिए हैं।

Videos similaires