पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है कोरोना

2020-04-10 8

प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़कर 520 हो गई है। इधर राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए प्रशासन ने डोर टू डोर सर्वे और सेंपलिंग का काम किया है। इस दौरान 15 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर में थाने में ड्यूटी दे रहे एक पुलिसकर्मी के भी कोरोना पॉजिटिव आया है।

नए कोरोना पॉजिटिव का गणित —:
जयपुर में 15, बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 16 , झालावाड़ में मिले 3, जोधपुर 8, अलवर, कोटा और भरतपुर में 1—1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

जयपुर में डोर—टू—डोर सर्वे, मिले 15 पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। भीलवाड़ा मॉडल पर यहां काम शुरू किया गया है। रामंगज क्षेत्र में डोर—टू—डोर सर्वे का काम शुरू किया गया है। सर्वे के दौरान कई लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया है, इनमें से 15 मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 183 हो गई है।

बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 16 , जोधपुर में 8 नए मरीज —:
बांसवाड़ा जिले में 12 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। ये सभी मरीज पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए। जैसलमेर में कुल 16 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। इनमें 8 पॉजिटिव मरीज पोखरण के हैं। ये सभी मरीज भी पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में थे। इसके अलावा आठ अन्य मरीज आर्मी कैंप में मिले हैं। पिछले दिनों इन्हें इरान से लाया गया था। जोधपुर में नागोरी गेट क्षेत्र से 8 पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires