सहारनपुर: छेड़छाड़ करने पर युवती ने युवक का काटा गुप्तांग

2020-04-10 12

जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर इलाके की है जहां इलाके के एक गांव जाटोवाला में युवती को घर मे अकेला देख पड़ोस के ही एक युवक ने बलात्कार करने की कोशिश की। युवक पहले तो मौका देखकर घर मे घुस गया और युवती को अकेली देख उसके साथ बातचीत करते करते छेड़छाड़ शुरू कर दी। छेड़छाड़ करते करते युवक युवती पर हावी हो गया और उसने युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने अपना बचाव करते हुए मौका देखकर ब्लेड से युवक के गुप्तांग पर वार कर दिया, जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर गया। युवती के शोर मचाने पर गांव के लोग इक्कठे ही गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीओ बेहट को जांच सौंपी गई है।

Videos similaires