भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6600 से पार पहुंच गई है। अब तक कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूक और सतर्क रहें। मध्य प्रदेश में 450 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा, इंदौर 235, भोपाल 112 मरीज हैं। इंदौर के 2 डॉक्टर की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है। राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलाए जाने का जिम्मेदार बताए जा रहे निजामुद्दीन की मरकज से आए जमातियों पर सरकार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोरोनावायरस का संक्रमण यूपी में लगातार फैलता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार सुबह 19 मामले बढ़े हैं, जिसके बाद 429 लोगों की जांच पॉजिटिव हो गई हैं। यूपी में 232 कोरोना मरीज तब्लीगी जमात से हो गए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 31,216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।