कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते सभी राज्य सतर्क हैं। राज्य सरकारें संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशों में जुटे हैं जिससे इस महामारी को बड़े स्तर पर फैलने से रोका जा सके।
पंजाब ने भी लॉकडाउन की तारीख़ को बढ़ा कर 1 मई तक कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने जॉन हॉपकिंस और बोस्टन यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस का पीक मिड सितम्बर तक भारत में आएगा और अगर इसे नहीं रोका गया तो ये लगभग 58 फीसदी लोगों को संक्रमित कर सकता है।
इसके साथ-साथ उन्होंने अपने राज्य में किस तरह से हालातों को संभाला है इसके बारे में बताया और कल होने वाली प्रधानमंत्री के साथ सभी मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस के लिए भी चर्चा की। देखिये पूरी रिपोर्ट हमारे सहयोगी अजय झा बत रहे हैं।