प्रदेश में आज फिर बढ़ा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, 26 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

2020-04-10 2

प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ो के बीच आज सुबह 26 नए पॉजिटिव मरीज मिले । आज सुबह बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ा के 3 मरीजों सहित अलवर, कोटा और भरतपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला । प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 490 हो गया है जबकि 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में अब-तक सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज जयपुर में सामने आए है । जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है ।

#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #CoronaVirus

Videos similaires