meet-the-corona-warrior-sarpanches-of-rajasthan-making mask
जयपुर। मिलिए अंतिमा नागर और बाली देवी से। दोनों राजस्थान में सरपंच हैं। कोरोना संकट में योद्धा की तरह काम कर रही हैं। ये घर पर रहकर मास्क बना रही हैं। अब तक सैकड़ों लोगों को फ्री में मास्क बांट चुकी है। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दस अप्रैल तक प्रदेश में 489 लोगों को कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।