पिछले महीने बूंदी में हुए भयानक सड़क हादसे के बाद आज सवेरे जोधपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दूल्हा— दुल्हन समेत ग्यारह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर घायल हैं। मृतकों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। हादसा उस समय हुआ जब हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कोहराम मच गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण और पुलिस मदद के लिए दौड़ गए। मौके पर पहुंची शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में ग्यारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा सोईतंरा गांव की सरहद पर हुआ। गौरतलब है कि बूंदी में पिछले महीने पुलिया से बस गिरने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी।