Heavy Rain in Rajasthan: Jaipur की सड़कों पर बिछी ओलों की सफेद चादर

2020-04-10 2

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बृहस्पतिवार को तेज बारिश हुई और रुक-रुक कर बेर के आकार के ओले गिरे। शहर में ओलावृष्टि से घरों के बाहर और सड़क पर सफेद चादर सी बिछ गई। जयपुर के अलावा सीकर और बाड़मेर सहित कई अन्य जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई।मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 7 मार्च तक मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि और बरसात होने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले जयपुर और प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से शाम तक रूक-रूककर कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बरसात के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। बरसात से हल्की सर्दी का भी अहसास होने लगा है।ये नजारा राजस्थान की राजधानी का है तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक होती रही इसी तरह ओलावृष्टि गुरुवार को तेज बारिश के बीच ओलों ने जयपुरवासियों को चौंकाया