Corona virus का कहर, Iran से 236 भारतीयों को लेकर Jaisalmer पहुंचा विमान

2020-04-11 9

Corona virus के चलते ईरान से आज सुबह करीब 236 भारतीयों को जैसलमेर लाया गाया । एयर इंडिया के दो विशेष विमान से इन भारतीयों को जैसलमेर लाया गया । सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे इन सभी लोगों की जांच की जा रही है । जांच के बाद इन सभी भारतीयों को जैसलमेर के आर्मी स्टेशन के वेलनेस सेंटर में तैयार आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।