Coronavirus Lockdown India : जानिए Loan और EMI में राहत का आप पर क्या और कितना होगा असर ?

2020-04-10 15

कोरोना वायरस की वजह से जहां एक तरफ सरकार 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का एलान कर चुकी हैं वहीं दूसरी ओर आज आरबीआई ने भी लोन सस्ते करने का एलान करने के साथ ही बैंकों से ईएमआई में तीन माह की छूट देने की बात की है। पहले से ही सुस्त चल रही भारत की इकोनॉमी को कोरोना वायरस ने और मुश्किलों की तरफ धकेल दिया है। खैर, आरबीआई ने आज जो एलान किए उसके मुताबिक लोन लेकर मकान खरीदने वाले, कार खरीदने वाले, पर्सनल लोन लेने वाले या अन्य लेनदारों को तीन महीने तक ईएमआई चुकाने से राहत मिल गई है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को फिलहाल यह राहत नहीं मिल रही है।