कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और इसकी वजह से देशभर में लॉकडाउन की परेशानी से शीघ्र ही निजात मिलेगी। सरकार ने इस बात के संकेत दिए कि अर्थव्यवस्था के जिस भी क्षेत्र में दिक्कतहोगी, उसे दूर किए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है और आगे और भी घोषणाएं होंगी। इनमें बैंक लोन और ईएमआई से जुड़ी राहत भी शामिल हो सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी अध्यक्षता में जो टास्क फोर्स बनाया है, उसकी नियमित बैठक हो रही है। टास्क फोर्स के समक्ष जो भी सुझाव आए हैं, उनमें से अर्थव्यवस्था के हित में जो भी बेहतर है, उसका चयन किया जा रहा है। इस बारे में संबंधित मंत्रालयों से विमर्श भी किया जा रहा है। यह प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आज कुछ घोषणाएं कर दी गई हैं और यह अंतिम नहीं, बल्कि पहली घोषणा है। इसके बाद, जैसे-जैसे फैसले होते जाएंगे, जानकारी दी जाएगी। रुपया के कमजोर होने से संबंधित सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह आसामान्य परिस्थिति है। इस पर रिजर्व बैंक नजर रख रहा है और जरूरत के हिसाब से कदम उठाया जा रहा है। इस पर मंत्रालय लगातार संबंधित पक्षों से मंत्रणा कर रहा है।